Logo
Header
img

बरगद का पौधा लगाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा तब और असरदार बन जाती है, जब समाज के वरिष्ठ नागरिक व्यक्तिगत अवसरों को सामाजिक संदेश से जोड़ें। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार को हरिद्वार जनपद के तांशीपुर गांव स्थित भुमिया खेड़ा प्रांगण में देखने को मिला, जब सामाजिक कार्यकर्ता श्याम कुमार त्यागी ने अपनी 45वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर बरगद का पौधा लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, यहां तक कि दिवंगत परिजनों की तेरहवीं पर भी पौधा लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए, ताकि वो स्मृति चिह्न के रूप में स्थायी बने।

त्यागी ने विशेष रूप से ग्रामीणों से अपील की कि हर घर एक पेड़, हर यादगार अवसर एक पौधा जैसे प्रयासों को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बरगद जैसे जीवनदायी वृक्ष न केवल छांव देते हैं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और पीढ़ियों के जुड़ाव का प्रतीक भी हैं।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान युधिष्ठर त्यागी, पवन 'मुखिया', मनमोहन त्यागी, सुधीर त्यागी, प्रदीप कुमार, योगेश शर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे और इस पहल की सराहना की।

Top