पटियाला चौक पर मोबाइल असेसरी की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने व्हाट्सअप पर आए लिंक को डाउनलोड कर लिया और फिर जानकारी दी तो खाते से तीन लाख की राशि निकल गई। पीडि़त दुकानदार ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है।
पुलिस ने ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटेल नगर निवासी विवेक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मोबाइल असेसरी की पटियाला चौक पर दुकान है। उसके व्हाट्सअप पर लिंक आया। लिंक के क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल खुली, जिसमें उसने एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड को भर दिया।
जिसके बाद उसके फोन पर ओटीपी आने शुरू हो गए। उसके खाते से लगभग दो लाख रुपये की राशि गायब हो गई। फिर एसबीआई बैंक के खाते से भी, लगभग एक लाख रुपये गायब हो गए। साइबर थाना पुलिस ने विवेक की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।