जिले के थाना कुआकोंडा अंर्तगत ग्राम गोंगपाल निवासी राजू पोडियम की दो दिन पहले 13 जुलाई को जादू-टोने के शक में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के ही खेत में फेंक दिया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही तीन आरोपितों भीमा पोडियामी, मेसी उर्फ भीमा और टोक्की उर्फ संजय को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जादू-टोने के शक में हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गोंगपाल निवासी राजू पोडियम बैगा-गुनिया का काम करता था। जादू-टोन के शक में 02 दिन पहले राजू की हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कुछ दिन पूर्व गांव के ही भीमा पोडियामी, मेसी उर्फ भीमा और टोक्की उर्फ संजय से लड़ाई मृतक राजू पोडियम से हुई थी, इसके आधार पर तीनों संदेहिओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि 12 जुलाई की रात्रि को तीनों आरोपी राजू की हत्या करने की नीयत से राजू पोडियम के घर की बाड़ी में पहुंचे जहां राजू सोया हुआ था। टोक्की उर्फ संजय ने राजू पर चाकू से तथा भीमा पोडियामी ने लकड़ी से हमला किया जिससे राजू की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसके बाद मेसी उर्फ भीमा के सहयोग से तीनों ने राजू के शव को वहां से दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया था।