शहर के साथ लगते गांव भिरड़ाना में रविवार देर रात करंट की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा कुछ समय से अपनी ननिहाल में रह रहा था। जानकारी के अनुसार आदमपुर क्षेत्र के गांव कालवां निवासी बलजीत सिंह का डेढ़ वर्षीय बेटा लवप्रीत कुछ समय से अपनी ननिहाल गांव भिरडाना आया हुआ था। बताया जाता है कि रविवार रात को वह घर के आंगन में खेल रहा था कि इसी दौरान उसने कूलर को उसने छू लिया और कूलर से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। गंभीर हालत में उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बालक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को पुलिस ने बच्चे के शव का फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।