Logo
Header
img

चोरी का टोटो बरामद, एक गिरफ्तार

चोरी हुआ टोटो(ई रिक्शा) सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही, टोटो चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुभाष बर्मन (40) है। वह दक्षिण भारत नगर फुलेश्वरी के देवाशीष कॉलोनी का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रथखोला इलाके के निवासी जगदीश चंद्र सरकार के घर से टोटो शनिवार रात को चोरी हो गया था। जिसकी प्राथमिक सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी सिलीगुड़ी थाने की एंटी क्राइम विंग ने रविवार को टोटा को सुभाष बर्मन के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद टोटो चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /स
Top