मोरीगांव पुलिस ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फर्जीवाड़े के मुख्य मास्टरमाइंड दिलावर हुसैन को गुवाहाटी के हातीगांव से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 521 एटीएम और स्वाइप मशीन बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि मोरीगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरन बैश्य के नेतृत्व में गुवाहाटी के हातीगांव में छापेमारी की। फर्जी अकाउंट, फर्जी लाभार्थी बनाकर खेती नष्ट होना बताकर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप में दिलावर हुसैन को गिरफ्तार किया है। दिलावर हुसैन के पास से एक फिंगर मशीन, एक स्वाइप मशीन के साथ 521 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का धन फर्जी लाभार्थियों का नाम बनाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटाले के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में मोरीगांव मिकिरभीटा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।