खारुपेटिया में ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार
दरंग (असम), 20 जुलाई (हि.स.)। पुलिस द्वारा दरंग जिले के खारुपेटिया में मादक पदार्थ निरोधी चलाए गए एक अभियान के दौरान ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गयाहै।
पुलिस ने आज बताया कि इस अभियान में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से प्लास्टिक के छोटे-छोटे 24 कंटेनरों में 75 ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए। ड्रग्स को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गधाइझार गांव निवासी सिराजुल हक के रूप में की गई है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।