हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लाख से अधिक नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से गोलियों के साथ एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
ड्रस फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ और एएनटीएफ ने रविवार की देर रात पुलिस के साथ रुड़की के थाना गंगनहर क्षेत्र से लाखों रुपये की नशीली गोलियों के साथ एक अन्तर्राज्जीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से 1 लाख 20 हजार नशे की गोलियां बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। एसटीएफ और एएनटीएफ व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामपुर चुंगी के पास से आरोपित कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।