Logo
Header
img

बागडोगरा एयरपोर्ट से पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। बागडोगरा एयरपोर्ट से मंगलवार को एक शख्स को 35 राउंड कारतूस और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम निया डोका है। वह अरुणाचल के ईटानगर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को निया डोका बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाले था। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 35 राउंड कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुआ। जिसके बाद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने आगे की कार्रवाई के लिए बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया। कल आरोपित को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जायेगा।
Top