सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (हि.स.)। लाखों रुपये मूल्य के 'सी हार्स' के साथ एक तस्कर को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम फैज अहमद है। वह उत्तर दिनाजपुर के निवासी है। जब्त किए गए सी हार्स एक दुर्लभ समुद्री जीव है, जिसके अंगों का विभिन्न औषधियां तैयार करने में इस्तेमाल होता है।
बुधवार को वन विभाग की तरफ से बताया गया कि कर्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग के कर्मियों ने नक्सलबाड़ी इलाके में मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाकर एक तस्कर को सी हार्स के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से पांच किलो सी हॉर्स बरामद किया गया है। बरामद सी हॉर्स की बाजार कीमत 10 लाख रुपये है। आरोपित सी हॉर्स को नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहा था। वन विभाग पूरी घटना की जांच कर रहा है।