बंजार में पौने दो किलो ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
कुल्लू, 05 जुलाई (हि.स.)। थाना बंजार के अंर्तगत पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरस की खेप कहां से लाई गई और कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
बंजार थाना पुलिस की पुलिस टीम मंगलवार शाम के खलैत-रोपा के समीप डमाला पुल कच्चा लिंक मार्ग में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 729 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुपिस ने आरोपी बेली राम (34) पुत्र शेतू राम निवासी गांव गलियाड डाकघर बठाहड़ तहसील बंजार जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।