अलवर, 03 जून(हि.स.)। बानसूर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए गो तस्करों से छह गोवंश को मुक्त कराया है। जिसमें से चार गोवंश जिंदा है जबकि दो गोवंश मृतक मृत मिले। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है हालांकि अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
सीओ बानसूर सुनील जाखड़ ने बताया कि देर रात बानसूर पुलिस को सूचना मिली कि नारायणपुर साइड से एक पिक अप में गोवंश भरकर आ रहे हैं, जो तिजारा की तरफ जा रहे हैं । सूचना पर बानसूर पुलिस ने पीछा किया। करीब 5- 7 किलोमीटर पीछा करने के बाद बालावास में गो तस्करों से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गाड़ी छोड़कर भागने लगे। तभी पुलिस ने मौके से तिजारा निवासी गो तस्कर शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। शेष गो तस्कर भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस पर गो तस्करों ने पत्थर फेंके। गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण आरोपित को चोट आई है। पुलिस ने बानसूर अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करा दिया है।
बानसूर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिंदा गोवंश को गोशाला भिजवा दिया गया है। गो तस्करों की पिकअप के आगे और पीछे नंबर नहीं थे। नंबरों को मिटाया हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान गो तस्करों ने पुलिस को देख उन पर पत्थर फेंके लेकिन पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कार्रवाई की।