बनिहाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। रामबन में इनोवा कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केला मोड़ रामबन के पास एक इनोवा कार चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में जा गिरी।
अधिकारी ने बताया इस हादसे में वाहन के चालक श्रीनगर के डलगेट निवासी मुदस्सिर अहमद लांगनो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और रामबन के सिविल अधिकारियों ने दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शव को डीएच रामबन ले जाया गया है।