Logo
Header
img

जालमपुरा टैंकर हादसे में झुलसे एक और व्यक्ति की हुई मौत

चित्तौड़गढ़, 26 अप्रैल जिले के सदर थाना क्षेत्र में जालमपुरा स्थित एक ढाबे के पीछे हुई आगजनी की घटना में होटल कार्मिक ने भी अहमदाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अहमदाबाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। यह होटल कर्मचारी हादसे वाले दिन वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस हादसे में यह दूसरी मौत है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 17 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र में आइओसीएल डिपो के पास एक ढाबे के पीछे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर से डीजल चोरी की करने के दौरान हादसा हुआ था। टैंकर में आग लग गई और विस्फोट हुआ। इसमें निलेश पुत्र रमेश ओड, हेल्पर राहुल पुत्र सीताराम ओड और होटल का कर्मचारी नारायण लाल प्रजापत बुरी तरह झुलस गए। इन्हें चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल में लाया गया और वहां से उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर में इलाज के दौरान राहुल गुर्जर ने उसी दिन दम तोड़ दिया था। दोनों गंभीर घायलों को अहमदाबाद ले जाया गया। इतने दिन इलाज के दौरान होटल कर्मचारी नारायण लाल प्रजापत की भी मौत हो गई। इसके शव का अहमदाबाद पुलिस ने ही पोस्टमॉर्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। हादसे वाले दिन नारायण लाल ही वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने डीजल चोरी करने सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। टैंकर का खलासी बबलू पुत्र रतन लाल गुर्जर घायल हो गया था। उसके ठीक होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में सदर थाना पुलिस ने सबसे पहले ढाबा मालिक लाल सिंह पुत्र डालचंद जाट को गिरफ्तार किया था। टैंकर मालिक ने आनंद अग्रवाल ने ढाबा मालिक सहित 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
Top