Logo
Header
img

वज्रपात से एक की मौत, एक घायल

दिघलबैंक इलाके में नेपाल सीमा पर स्थित कांटाबाड़ी गांव में बुधवार को वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। मृतक का नाम मोहम्मद शाह आलम है जबकि घायल का नाम मोहम्मद मुश्ताक है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शाह आलम बारिश में आज धान की रोपाई कर रहा था। उसी समय आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं, मोहम्मद मुश्ताक घायल हो गया। घायल मोहम्मद मुश्ताक को दिघलबैंक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दिघलबैंक थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना जांच के अधीन है।

Top