Logo
Header
img

सड़क हादसे में एक की मौत

सिलीगुड़ी, 4 अप्रैल। खोरीबाड़ी क्वार्टर मोड़ संलग्न एशियन हाईवे-2 पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए है। घटना सोमवार देर रात की है। घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल एनजेपी के रहने वाले बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात एक चार पहिया वाहन का बांस से लदे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। गाड़ी में चालक सहित चार लोग थे जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालाकिं हादसे के बाद चार पहिया वाहन चालक गाड़ी में फंस गए। घटना के बाद खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की मदद से गाड़ी चालक को बाहर निकाल कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ घटना के बाद घंटों सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।
Top