Logo
Header
img

एसीबी ने सदर थाना के हवलदार को 10 हजार लेते रंगे हाथों दबोचा

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाना के हवलदार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हवलदार राकेश ने अपहरण के केस से नाम निकालने की एवज में कार चालक सुरेश से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पकड़े गए हवलदार को आज शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार रात को यह कार्रवाई की। खुद को फंसता देखकर हवलदार ने भागने का प्रयास किया लेकिनन टीम ने उसे तत्परता से काबू कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर एंटी करप्शन ब्यूरो को रिश्वत मांगने की हवलदार की ऑडियो सौंपी है। एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में कार चालक सुरेश ने बताया कि तीन दिन पहले हिमाचल के एक दंपती और स्थानीय युवक प्रदीप ने उसकी कार बुक की थी लेकिन सातरोड के पास उन लोगों ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उसने सभी को कार से उतरने के लिए कहा। प्रदीप ने कार से उतरकर उसके साथ मारपीट की तो उसने गाड़ी भगा ली।

गाड़ी में उस समय महिला और उसका बच्चा था, लेकिन 50 मीटर दूर जाने के बाद उसने दोनों को उतार दिया और अपने दोस्त के घर चला गया। प्रदीप और हिमाचल के दंपती ने अपहरण और 50 हजार रुपए लूटने की झूठी शिकायत दे दी। इसी केस से निकालाने के लिए सदर थाने का हवलदार ने उससे एक लाख रुपए मांगे। चालक सुरेश के अनुसार हवलदार राकेश ने उसे पैसे नहीं देने पर केस दर्ज करने की धमकी दी तो उससे एसीबी को शिकायत दी।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप लगाया और चालक ने हवलदार को फोन करके कहा कि वह 10 हजार रुपए फाइनेंसर से उधार लाया है। बाकी 90 हजार गाड़ी गिरवी रखकर कुछ दिन में दे देगा। पहले हवलदार को गुरुवार दिन में पैसे लेने थे, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद रात को उसने सदर थाने के पास बुलाया, लेकिन उसे कहा गया कि साधन नहीं है, वह घर में खाना खा रहा है, इसलिए वह घर के नजदीक आ जाए।

हेड कांस्टेबल राकेश अपनी गाड़ी लेकर जब सुरेश के घर के बाहर पहुंचा तो सुरेश के पैसे देते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन खुद को फंसता देख वह पैदल ही भाग गया। इस दौरान उसने अपनी शर्ट भी उतार दी। एंटी करप्शन ब्यूरो और शिकायतकर्ता ने थोड़ी दूर पीछे दौड़कर उसे काबू कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने हवलदार पर केस दर्ज कर लिया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।


Top