ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक तस्कर गिरफ्तार
चिरांग (असम), 04 नवंबर (हि.स.)। चिरांग जिला के बिजनी कवाटिका इलाके में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के कवाटिका दुलनी नदी पर बने पुल के समीप चलाए गए अभियान के दौरान प्रताप राय (38) नामक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर के पास से 40 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर रखे गए ड्रग्स, एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित बंगाईगांव जिला के सपराकाटा दो नंबर खंड गांव का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।