Logo
Header
img

मानव तस्करी मे शामिल एक गिरफ्तार

कामरूप (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया रेलवे पुलिस ने उदालगुरी रेलवे पुलिस की सूचना के आधार पर मानव तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक मानव तस्कर उदालगुड़ी से एक नाबालिग लड़की को कश्मीर ले जाने की योजना बनाई थी। रेल के जरिए युवती को कश्मीर ले जाने के दौरान उसे उदालगुरी रेलवे पुलिस की मदद से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंगिया के उदियाना निवासी तैजुद्दीन अली उर्फ ताजू के रुप मे की गई हैं। गिरफ्तार आरोपित युवती के साथ कश्मीर से ही लगातार संपर्क में था। ट्रेन में सवार होने से पहले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उदालगुरी पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ करने के लिए उदालगुरी ले गई है।
Top