ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
नगांव (असम), 02 नवंबर (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात जुरिया थाना प्रभारी आदित्य बोडो के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान जुरिया के व्यापारी बस्ती से मशादुल इस्लाम नामक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर के पास से 16 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनरों में भरकर रखें गए ड्रग्स बरामद किए गए हैं। बरामद ड्रग्स का वजन लगभग 10.20 ग्राम बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।