गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस की एक विशेष टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती देर रात गुवाहाटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिपुरा से असम के बर्नीहाट की ओर एक ट्रक के जरिये गांजा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद गुवाहाटी पुलिस की एक स्पेशल टीम ने खानापाड़ा इलाके में अभियान चलाकर ट्रक (एनएल-01के-3095) को रोककर तलाशी ली गई।
ट्रक के ड्राइवर की सीट के पीछे बड़े ही शातिराना तरीके से एक बॉक्स बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी। बॉक्स को काटकर ट्रक से 320 किग्रा गांजा बरामद किया गया। इस मामले में ट्रक चालक थोंगिया मोग (30, त्रिपुरा) को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है।
जब्त किए गए गांजा को गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में वितरण करने के लिए लाया गया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।