Logo
Header
img

ड्रग्स समेत एक तस्कर गिरफ्तार

कामरूप (असम), 14 नवंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रंगिया के बालागांव निवासी तफीकुल इस्लाम को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपित इलाके में ड्रग्स बेचने के लिए पहुंचा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।
Top