हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक गिरफ्तार
शोणितपुर (असम) 03 सितंबर। शोणितपुर जिले के जामुगुड़ीहाट के मंगलवारिया 4 नंबर जयपुर में एक युवक द्वारा हत्याकांड की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात मंगलवारिया 8 नंबर जयपुर में बाबुल मुंडा (22) नामक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर संजय मुंडा (30) को मौत के घाट उतार दिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो बाबुल मुंडा ने डायन होने के संदेह में अपने रिश्तेदार के भाई संजय मुंडा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के आरोप में बाबुल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार हत्यारे से सघन पूछताछ कर रही है।