रांची के चान्हो इलाके में करंट लगने से रंजीत ठाकुर की मौत हो गई। वह अखबार बांटने का काम करता था। इस घटना के बाद सोमवार को परिवार और आक्रोशित ग्रामीणों ने बीजूपाड़ा- खलारी मार्ग को जाम कर दिया। ढाई घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। चान्हो थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने मार्ग को जाम किया था।