Logo
Header
img

मृत अवस्था में मिला गैंडा

गोलाघाट (असम), 13 अगस्त (हि.स.)। गोलाघाट जिला के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाला गैंडा मृत अवस्था में पाया गया है।

गुरुवार को इसकी जानकारी वन विभाग ने दी। वन विभाग ने बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कंहरा रेंज इलाके में एक मरा हुआ गैंडा पाया गया है। गैंडे की सींग को वन विभाग ने बरामद कर लिया है।

वन विभाग ने बताया कि काफी उम्रदराज होने की वजह से गैंडे की मौत हुई है। किसी भी अवैध शिकारी द्वारा गैंडे की हत्या नहीं की गई है। यह एक संभावित मौत है। वन विभाग की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की एक टीम गैंडे का पोस्टमार्टम कर उसकी मौत की असली वजह पता लगाने में जुट गए हैं। डॉक्टरों ने भी गैंडे की मौत को लेकर कहा है कि यह एक स्वाभाविक मौत है। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।

Top