Logo
Header
img

छग में ऑनलाइन सट्टा ऐप का कोई ऑफिस नहीं : सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश ने सोमवार को महादेव सट्टा ऐप पर बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप का कोई ऑफिस नहीं है। छत्तीसगढ़ में इस मामले पर लगातार कार्रवाई जारी है। 72 मामले में अब तक दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से इस मामले में भरपूर कार्रवाई हुई है। छत्तीसगढ़ में जितनी कार्रवाई हुई देश में और कहीं नहीं हुई है। 400 से अधिक लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री भूपेश ने ई़डी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ईडी का सहारा ले रही है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है और भाजपा को हिंसा पसंद है। राज्य के खदानों को अडानी के हवाले किया जा रहा है। केंद्र सरकार इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में षड्यंत्र कर रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के सहारे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। राज्य सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की जा रही है।


Top