Logo
Header
img

सदन को चलने देने पर विपक्ष सहमत, जारी रखेगा अपनी मांग

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। संसद में बजट सत्र की शुरुआत से ही अडानी मुद्दे पर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। अब सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है। विपक्ष अपनी मांगों को जारी रखते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सहमत है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अधिकांश विपक्षी दलों ने आज से संसदीय कार्यवाही में भाग लेने का फैसला किया है और विपक्ष प्रधानमंत्री से जुड़े अडानी महामेगा घोटाले में जेपीसी की मांग करना जारी रखेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी को छोड़कर लगभग सभी विपक्षी दल संसद की कार्यवाही चलने देने को लेकर सहमत हैं। समान विचार वाली विपक्षी पार्टियों ने आज सुबह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में आगे की रणनीति को लेकर बैठक की। इसी बीच आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समावेशी बजट के लिए स्वागत सत्कार किया गया।
Top