Logo
Header
img

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने रैन बसेरो का जायज़ा लेने के आदेश दिए गए

अम्बाला, 11 जनवरी अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक लेते हुए डीडीपीओ, बीडीपीओ, डीआरओ, नगर निगम, नगर परिषद व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम के दृष्टिगत जो रैन बसेरे स्थापित किए गये है वे उनका जायजा लें ताकि रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित यदि कोई कार्य करना है उसे किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त आज रैन बसेरों के दृष्टिगत की जा रही गतिविधियों से सम्बन्धित एक बैठक ले रहे थे। उन्होने बैठक के दौरान यह भी कहा कि सम्बन्धित एसडीएम भी रैन बसेरों का जायजा लें ताकि रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी से रैन बसेरों में की जा रही व्यवस्थाओं बारे जानकारी हासिल की। रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी ने अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि अम्बाला शहर में नगर सेवा सदन व अम्बाला छावनी में बस स्टैंड के नजदीक रैन बसेरे बनाए गये हैं तथा इसके साथ-साथ अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन के नजदीक अस्थाई तौर पर एक बस को भी रैन बसेरे के रूप में स्थापित किया गया है। सर्दी के मौसम में जो भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति होता है वह रैन बसेरों का आश्रय ले सकता है। बकायदा नगर निगम, नगर परिषद व जिला रैडक्रास सोसायटी की टीम के सदस्य रात के समय जो भी जरूरतमंद व्यक्ति होता है उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होने यह भी बताया कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा रैन बसेरों में खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाती है। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने एक अन्य बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों की विजिलैंस से सम्बन्धित एंजैडे में जो पैंडसी थी उस बारे भी विस्तार से समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित जो पैंडसी है उसका तीव्रता से निपटान करने बारे निर्देश दिए और कहा कि जो भी पैंडसी है सम्बन्धित विभाग के अधिकारी निष्पक्षता से उस पैंडसी का निपटान करें। एक अन्य बैठक के क्रम में उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा कि बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत जहां पर पानी एकत्रित होने की समस्या रहती है उन स्थानों का चयन करते हुए वे सिंचाई विभाग द्वारा जो भी प्लानिंग बनाई जाती है उनमें इन स्थानों को शामिल करते हुए वहां पर कार्य करवाया जा सके। बैठक में जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, एएफएसओ बृज मोहन शर्मा, एओ मदन लाल, एओ पंकज के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Top