Logo
Header
img

टीपीसी का गिरफ्तार दो व्यक्तियों से संबंध नहीं

रांची, 11 अप्रैल । झारखंड की लातेहार पुलिस के गिरफ्तार दो व्यक्तियों के टीपीसी से संबंध होने के दावे पर नक्सली संगठन ने सवाल खड़ा किया है। तृतीय प्रस्तुत कमेटी (टीपीसी) के दक्षिणी सब जोनल ब्यूरो जितेंद्र ने इस संबंध में आज (मंगलवार) प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि लातेहार पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उनका संगठन से कोई संबंध नहीं है। पुलिस टीपीसी को अपराधियों से जोड़ रही है। संगठन का किसी भी आपराधिक गिरोह से लेना देना नहीं है। नक्सली संगठन की विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि इन दिनों टीपीसी के नाम पर ठेकेदारों और कारोबारियों को धमकाया जा रहा है। ऐसे लोगों को टीपीसी ने चिह्नित किया है। यह काम पोचरा का शमसाद अंसारी, जान्हो मतनाग का नंदू शर्मा, कोकी का भीम पासवान और महुआडाड़ का मंजर खान कर रहे हैं। यह लोग रात में कार्यस्थलों पर जाकर ठेकेदारों को धमकाकर मजदूरों के साथ मारपीट करते हैं। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक टीपीसी किसी भी आपराधिक गिरोह को पैसा उगाही का जिम्मा नहीं देता है। विवेक जी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। वह जेल में बंद है। नवीन और रविंद्र नाम से भी धमकी दी जाती है। इनसे भी टीपीसी का कोई लेनादेना नहीं है। टीपीसी मजबूत है। उससे किसी भी आपराधिक गिरोह की जरूरत नहीं है।
Top