अम्बाला, 23 दिसम्बर:-
सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम की अध्यक्षता मे जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे आज प्रोजेक्ट बेटियां ‘जस्टिस फार वूमन’ के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा सुश्री प्रज्ञा, स्वयंसेवी के सौजन्य से 8 परिवारों मे जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट प्रदान की गई। सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत व दीपांशु गुजराल, स्वयंसेवी के सौजन्य से 5 जरूरतमंद छात्राओं का स्कूल बैग प्रदान किए गए। इसके अलावा सुधारगृह, अम्बाला मे रह रहे ज्यूविनायलों के लिए सुश्री बिम्पी रेखी, अध्यक्ष, गुरू की रहमत सेवा समिति, अम्बाला के सौजन्य से जुराबे व बिस्कुट प्रदान किए गए व सुश्री प्रज्ञा, स्वयंसेवी के सौजन्य सभी ज्यूविनायलो के लिए दूध प्रदान किया गया।
इसी कड़ी मे डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि जिला न्यायलय, अम्बाला मे 11 फरवरी 2023 को नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमे रखे जाएगे। इसके अलावा जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापित स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से नैशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का अनुरोध किया और बताया कि अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।