Logo
Header
img

अम्बाला छावनी के विद्यार्थियो के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया

अम्बाला, 31 अक्तूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने पैन इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झुग्गी झोपड़ी इलाका, अम्बाला छावनी के विद्यार्थियो के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमे पैनल अधिवक्ता सुमनदीप कौर ने विद्यार्थियो को नालसा द्वारा चलाई जा रही स्कीमो की जानकारी दी और सुश्री दिव्या जोशी, प्रैजिडेंट, सोसाइटी फार सोशल वैलफेयर एंड सस्टेनएबल डवैलपमैंट, अम्बाला व डा. वेनी मितल ने मासिक धर्म मे बरतने वाली सावधानियों और सैनिटरी नैपकीन के उपयोग के बारे जागरूक किया। सुश्री दिव्या जोशी, प्रैजिडेंट, सोसाइटी फार सोशल वैलफेयर एंड सस्टेनएबल डवैलपमैंट, अम्बाला ने उपस्थित छात्राओं व औरतों को सैनिटरी नैपकीन प्रदान कर उन्हे सैनिटरी नैपकीन उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मौका पर श्री बलराम, पी एल वी ने हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तको की प्रदर्शनी लगाई व बच्चो मे मुफत कानूनी व सामाजिक विषयो की पुस्तके वितृत की। डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमो का आयोजन हालसा, पंचकूला व जिला एवं सत्र न्यायधाीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि सुश्री पूनम सांगवान, प्रैजिडेंट, अवेयरनैस वैलफेयर सोसाइटी, अम्बाला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला को सूचना दी थी कि सुभाष पार्क, अम्बाला छावनी मे झुग्गी झोपड़ी इलाका से कुछ विद्यार्थी पढने आते है जिन्हे एक स्वयंसेवी शिक्षा प्रदान कर रही है और उन्हे स्कूल बैग की आवश्यकता है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने प्राधिकरण से जुड़े स्वयंसेवियो के सौजन्य प्रोजेक्ट बेटिया: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी इलाका, अम्बाला मे रह रहे 15 बच्चो को स्कूल बैग प्रदान किए गए थे। इसी कड़ी मे आज राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, झुग्गी झोपड़ी इलाका, अम्बाला छावनी के जरूरतमंद 32 विद्यार्थियो को प्राधिकरण से जुड़े सुश्री दीप्ती जग्गी व श्री प्रदीप शर्मा, स्वयंसेवियो के सौजन्य से स्कूल बैग प्रदान किए गए है
Top