Logo
Header
img

मुलाना के ला स्टूडेंटस ने वरिष्ट नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

अम्बाला, 18 अक्तूबर

डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आज अपना घर वरिष्ट नागरिक सदन, अम्बाला पहुची जहां दीपावली के उपलक्ष मे महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना के ला स्टूडेंटस ने वरिष्ट नागरिकों  के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।  

उन्होंने अपना घर वरिष्ठ नागरिक सदन को फू लों की लडिय़ों व अन्य सजावट की वस्तुओं से सजाया व दीप और मोम्बतियों से प्रकाशित किया। इस मौके पर सुश्री बिन्दू जैन प्रधानाचार्य, सुश्री पूनम अध्यापिका, अरविंद जैन, अजय शंकर तिवारी, बलराम, रूबल व सुश्री सुजाता पीएलवी भी उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम मे अपना सहयोग दिया व हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई और वृद्धाश्रम मे रह रह वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिफ्रैंशमेंट का प्रबंध किया।

सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन मे वरिष्ठ नागरिकों के हितो के लिए समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी मे कैम्पेन एजिंग विद डिगनटी के अंतर्गत महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना के ला स्टूडेंटस का कानूनी सहायता क्लब बनाया गया, जो समय समय पर वरिष्ठ नागरिक सदनों मे वरिष्ठ नागरिकों से मिलने आएगे। इसी कैम्पेन के अंतर्गत ला स्टूडेंटस ने कविता गायन व वरिष्ठ नागरिकों संबधी एक प्रस्तुति की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिगनेचर कैम्पेन का आयोजन किया गया, जिसमें डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सिगनेचर कर उपस्थित लोगों व ला स्टूडेंटस को वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने हेतू शपथ दिलाई, उपस्थित लोगों व ला स्टूडेंटस ने सिगनेचर कैम्पेन मे भाग लिया और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने की शपथ ली।  पीएलवी सुश्री सुजाता ने सभी ला स्टूडेंटस को बैच व कैप देकर महिलाओ का सम्मान, महिलाओं का अधिकार की बात रखी।

मौके पर एक परिवार अपनी बेटी का जन्मदिवस मनाने वरिष्ठ नागरिक सदन पहुचा था, डा. सुखदा प्रीतम, सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बेटी व परिवार को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनके इस प्रयास को सराहा। इंचार्ज रैड क्रास सोसाइटी  मनोज ने वरिष्ठ नागरिकों के हितो के लिए डा. सुखदा प्रीतम, सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए प्रयासो की प्रशंसा की व उन्हे धन्यवाद दिया।

Top