Logo
Header
img

कैम्पेन, हक हमारा भी तो है एट द रेट 75 के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन

अम्बाला, 1 नवम्बर:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम केन्द्रीय कारागार, अम्बाला पहुची जहां कैम्पेन हक हमारा भी तो है  एट द रेट 75 के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने टीम के सभी सदस्यों को कैम्पेन के बारे जागरूक किया और जेल मे रह रहे सभी बंदियों से बातचीत करने की बात रखी। उन्होने मौके पर उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी को हरियाणा दिवस की बधाई भी दी और पैन इंडिया कैम्पेन के बारे जागरूक करते हुए बताया कि दिनांक 31.10.2022 से 13.11.2022 तक नालसा व हालसा के मार्गदर्शन मे लिगल सर्विसज बारे जागरूकता शिविरो का आयोजन जिला अम्बाला के स्कूलो व गांवो मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसमे पैनल अधिवक्ता व पी एल वी जन साधारण को मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे जागरूक करे। इस मौके पर हालसा द्वारा प्रकाशित कानूनी विषयो की पुस्तके भी वितृत की गई। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि जिला अम्बाला के विभिन्न स्थानो पर जागरूकता शिविरो का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।
इसके अलावा डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला अग्रसेन चौक, अम्बाला शहर पहुची जहां जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से हरियाणा दिवस के उपलक्ष मे बच्चो द्वारा रैली का आयोजन कर जन साधारण को हरियाण दिवस व पैन इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत मुफत कानूनी सहायता बारे जागरूक किया। मौका पर श्री अजय शंकर तिवारी व रूबल पी एल वी भी उपस्थित थे। जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से बच्चों को रिफरैशमैंट भी प्रदान की गई।
Top