खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के आदेश के आलोक में गुरुवार को मुचयमंत्री उकृष्ट विद्यालय खूंटी में प्रखंड स्तरीय रसोइया-सह-सहायिका की कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी की प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा शामिल हुए। प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय डुमरदगा को दूसरा स्थान तथा मध्य विद्यालय कॉन्वेंट को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भोजन बनाने की विधि और स्वाद की सराहना की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने की शुभकामनाएं दी।