Logo
Header
img

अमेरिका में भी दिखा 'नाटू नाटू' गाने का जलवा, वीडियो वायरल

फिल्म 'आरआरआर' ने इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने पूरी दुनिया के दर्शकों को दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने पर अब कई लोग रील और वीडियो बना रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अमेरिकी पुलिसकर्मी 'नाटू नाटू' गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं। लोगों का फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ऑस्कर समारोह से पहले नेनावत जगन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Top