Logo
Header
img

हमारा देश बिना समरसता के परम वैभव को नहीं प्राप्त हो सकता : रमेश

देवरिया, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया।


प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि हमारा देश बिना समरसता के परम वैभव को नहीं प्राप्त हो सकता है। हम सभी को आपस में बैर भाव भुला कर एक साथ मातृभूमि की सेवा में समर्पित हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष मे पंच परिवर्तन के द्वारा समाज बदलना है। अपना कार्य विस्तार गांव-गांव तक करना है। कार्यक्रम के समापन पर सभी सवयंसेवक आपस में मिल कर एक दूसरे काे तिल गुड़ खिला कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विभाग संघचालक राजधारी, विभाग कार्यवाह रामप्रवेश, नगर कार्यवाह अमित, मनीष, अजय, राधारमण, पंकज उपस्थित रहे।


---------------

Top