भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर्वतझोड़ा मंडल की ओर से मंगलवार को एक भव्य सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पर्वतझोड़ा के काजिगांव सामूहिक भवन में आयोजित इस समारोह के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं असम सरकार के मैदानी जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष बनेन्द्र कुमार मुसाहारी सहित जिले के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान 300 से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ कांग्रेस, एआईयूडीएफ, बीपीएफ और यूपीपीएल के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। वरिष्ठ भाजपा के नेताओं ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बनेन्द्र कुमार मुसाहारी ने प्रमोद बोड़ो सरकार को लगभग दरकिनार करते हुए कहा कि आज पर्वतझोड़ा में जो भी विकास दिख रहा है, वह सब असम सरकार की देन है।
वहीं, बीटीआर में यूपीपीएल और बीपीएफ के साथ मिलकर सरकार बनाने के भाजपा के प्रयास पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा "अब बीटीआर में शांति है, हम नहीं चाहते कि फिर से अशांति फैले। इसलिए हम सभी को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं।"
हग्रामा महिलारी और मंत्री जयंतमल्ल बरुवा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात बांसबाड़ी के विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बीटीआर में भाजपा की ही सरकार बनेगी।