Logo
Header
img

पचपकड़ी कलेक्शन एजेंट से पचास हजार की लूट

मोतिहारी,05 अप्रैल।जिले के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र में एल एंड टी नामक प्राईवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने करीब पचास हजार रुपये की लूट की है।बाईक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मधु छपरा और गरहिया क्षेत्र से वसूली करके पचपकड़ी लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गरहिया मधु छपरा मोड़ के समीप हथियार के दम पर पैसे लूट लिया। पचपकडी ओपी प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा कर रही है।नजदीकी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।जल्द ही पुलिस घटना में शामिल बदमाशो को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी।
Top