हमीरपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत अतरैया के मजरा गौरी में अराजकतत्वों ने ग्राम प्रधान के नलकूप में रखी धान व ज्वार की पराली में आग लगा दी। इस घटना से आग से नलकूप में रखे 85 पीवीसी पाइप के अलावा गौशाला में संरक्षित गोवंश के लिए रखा 25 ट्राली धान व ज्वार की पराली जलकर खाक हो गई। ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया है।
अतरैया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि वह ग्राम पंचायत के मजरा गौरी में निवास करते हैं। सोमवार को करीब दो बजे अराजकतत्वों ने नलकूप में आग लगा दी। उस समय नलकूप में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने की सूचना खेतों में मौजूद किसानों ने उनको दी।
मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि नलकूप चालू कर आग पर काबू पाया। तब तक पराली व पाइप जलकर खाक हो गए। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि आग से पचासी पीवीसी पाइप व 25 ट्रॉली धान व ज्वार की पराली जलकर खाक हुई है। धान एवं ज्वार की पराली पंचायत में बंद बेसहारा गोवंश के लिए लाकर नलकूप में रखी थी। प्रधान प्रतिनिधि ने घटना से सुमेरपुर पुलिस को अवगत कराया है।