Logo
Header
img

पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई हेरोइन व हथियार की खेप

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने एक बार फिर से ड्रोन घुसपैठ कर भरतीय सीमा में हेरोइन तथा हथियार की खेप गिराई है। पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर से भारी मात्रा में हेरोइन व हथियार बरामद किए हैं। बीएसएफ ने यह कार्रवाई फाजिल्का के गांव चूरीवाला चुस्ती में की है। बीएसएफ के अनुसार रात करीब 12 बजे जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। धुंध के कारण लोकेशन का सही पता नहीं चल पाया। जिसके चलते बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बीएसएफ की टीमों ने गांव चूरीवाला चुस्ती में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान खेतों में एक बैग मिला। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जब बैग खोला गया तो उसमें तीन बड़े पैकेट थे। इन पैकेटों को खेलने पर उसमें नौ पैकेट हेरोइन बरामद की गई। जिसका कुल भार साढ़े सात किलो था। हेरोइन की इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 56 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसके साथ ही बीएसएफ को एक पिस्टल, दो मैगजीन और 50 राउंड .9 एमएम के मिले हैं।
Top