Logo
Header
img

इमरान खान के आजादी मार्च में कंटेनर के नीचे आकर महिला पत्रकार की मौत

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च में कंटेनर से कुचल कर महिला पत्रकार की मौत के दुखद हादसे के बाद मार्च को एक दिन के लिए रोक दिया गया है। मृतक पत्रकार की पहचान चैनल 5 की रिपोर्टर सदाफ नईम के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने मार्च को एक दिन के लिए रोक दिया। इमरना खान ने कहा कि एक दुर्घटना के कारण हम आज का मार्च समाप्त कर रहे हैं। हमने यहीं रुकने का फैसला लिया है। खान ने महिला पत्रकार के परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त कीं और कहा कि वह उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। हकीकी आजादी मार्च चौथे दिन सोमवार को अब कामोके से शुरू होगा।

पहले इसे तीसरे दिन की समाप्ति पर ही गुजरांवाला पहुंचना था। जानकारी के अनुसार इमरान खान जिस कंटेनर में यात्रा कर रहे थे, सदाफ उसी से कुचली गई हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार सदाफ अपने टीवी चैनल के लिए खान का साक्षात्कार करने की कोशिश कर रही थीं। वहीं, पत्रकार की मौत पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि सदाफ नईम बेहद जीवंत और परिश्रमी रिपोर्टर थीं। उन्होंने कहा कि वह मृतक की आत्मा और शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी सदाफ की मौत पर शोक जताया है और सवाल उठाया है कि आखिर खान के कंटेनर से कुचलकर पत्रकार की मौत कैसे हुई है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से उसे (सदाफ) जानती थी। वह परिश्रमी पत्रकार थी और खान का साक्षात्कार करने के प्रयास में उसकी मृत्यु होना, सदमा लगने वाली बात है।
Top