Logo
Header
img

पलवल:11 साल से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

पलवल, 16 मई (हि.स.)। पलवल में चांदहट थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 11 साल से फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान लुलवाड़ी गांव निवासी रिंकू के तौर पर हुई है। एसटीएफ ने उसको गिरफ्तारी के बाद चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ डीएसपी ललित दलाल ने मंगलवार को बताया कि लुलवाड़ी गांव निवासी रिंकू ने 18 सिंतबर 2012 को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गांव निवासी सतीश की उसके घर में घुसकर लाठी, डंडों व चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।

 उसके खिलाफ चांदहट थाना पुलिस ने 19 सिंतबर को हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अलग-अलग जगह छिपकर घूम रहा था। रिंकू को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था और उसकी गिरफ्तारी न होने पर आईजी रेवाड़ी रेंज ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। रिंकू के खिलाफ चांदहट थाना में एक अन्य मामला भी दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी की जिम्मा एसटीएफ पलवल को सौंपा गया। एसटीएफ की टीम ने इंचार्ज चंद्रभान के नेतृत्व में टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 15 मई 2023 को देर शाम एसडीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई के लिए चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
Top