Logo
Header
img

पलवल: युवती की अश्लील वीडियों बनाकर लिया ब्लैकमेल

हरियाणा के पलवल में कंपनी में काम करने वाली एक युवती को साथ में काम करने वाला युवक ब्लैकमेल कर रहा है। उसने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गुरुवार काे आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बहीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि वह वर्ष 2022 में पृथला स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। उसके साथ ही नवीन यादव नाम का युवक भी काम करता था। उक्त युवक ने उसका फोन नंबर ले लिया और उसे फोन पर परेशान करने लगा। आरोपी उससे शादी करने के लिए दबाब बनाने लगा।

युवती ने बताया कि नवीन ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उस पर दबाब बनाया और उसके कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना ली। उसके विरोध करने पर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके चलते उसने कंपनी से नौकरी भी छोड़ दी, लेकिन आरोपी उसके बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आया।

युवती ने बताया कि नवीन ने उसे कहा कि तेरी चैटिंग को तेरे भाई व पिता को दिखा दूंगा। इसके कारण नवीन यादव आज भी उसे परेशान कर रहा है। वह इससे मानसिक रूप से परेशान है। युवती ने बताया कि उसकी इसी वर्ष शादी होनी तय हो चुकी है। उसे डर है कि उसकी फोटो व वीडियो ससुराल वालों ने देख ली तो गड़बड़ हो सकती है।

आरोप है कि 9 अगस्त को आरोपी नवीन ने उसकी बहन के साथी के मोबाइल फोन पर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो भेज दिए। साथी ने उसकी बहन को दिखाए। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी ने गुरूवार को बताया कि पीडिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी नवीन यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Top