पलवल में हसनपुर थाना क्षेत्र के एक धान खेत में आठ साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे की गला घोंटकर निर्ममता से हत्या कर दी गई और चार दिन से लापता था। हसनपुर थाना पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार अजीजाबाद निवासी वाहिद खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई समीर (8) गांव के ही एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। 21 अगस्त को समीर घर से स्कूल गया था। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा। कोई सुराग न मिलने पर हसनपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई।
बताया गया कि 22 अगस्त को इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब किसी अनजान नंबर से बच्चे के भाई से फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांगी गई और न देने पर बच्चे को मार देने की धमकी दी गई। पुलिस ने उस नंबर पर तुरंत कार्रवाई शुरू की। उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन राजस्थान के कामा की पाई गई। मृतक बच्चे का पिता सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है। 25 अगस्त की सुबह बच्चे का दादा खेतों पर गया था तो उसे बच्चे का शव दिखाई दिया।
हसनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र ने बतायाकि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस की सहायता से लोकेशन पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद फिर कॉल आई। उसकी लोकेशन भरतपुर के पास गोपालगढ़ की थी।