Logo
Header
img

पलवल: घर में खींच कर नाबालिग से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नाबालिग लड़की को रास्ते से घर में खींचकर उसके साथ रात भर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर उसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने आज पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके गांव में पेयजल की सप्लाई का पानी रात के समय आता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी रात के करीब 12 बजे पानी की सप्लाई आने पर पड़ोस में अपनी मौसी के घर से पानी की बिजली की मोटर लेने के लिए गई थी।

उसकी बेटी जब मोटर लेकर वापस आ रही थी तभी साकिव नामक युवक ने उसकी बेटी को पकड़ कर अपने घर में खींच लिया और रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह करीब 3 बजे उसकी बेटी रोती-रोती घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई। लड़की के पिता का कहना है कि वह घर पर नहीं था, जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने बेटी के साथ हुई वारदात के बारे में बताया। उसकी बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, क्योंकि आरोपी झगड़ालू युवक है। उसने इस बारे में किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी साकिव के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में आज मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Top