Logo
Header
img

पलवल नगर परिषद क्षेत्र के विकास को पंख लगाने का कार्य निरंतर जारी: विधायक दीपक मंगला

 नगर परिषद क्षेत्र के विकास को पंख लगाने का कार्य निरंतर जारी है। शहर में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो, इसके लिए नालियों में जगह-जगह कैच पिट बनाने की शुरूआत की गई है। यह बात विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को कही। वे वार्ड नंबर-20 माल गोदाम रोड तुहीराम कॉलोनी में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कैच पिट बनाने के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि यह कैच पिट नालियों में जगह-जगह बनाए जाएंगे। इनके बनने के बाद इन कैच पिट का कनेक्शन सीवरेज लाइन में दिया जाएगा, ताकि गंदे पानी को शहरी क्षेत्र से बाहर निकालकर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जा सके। विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिन कॉलोनियों व गांवों में सीवरेज लाइन की व्यवस्था अभी नहीं हुई है, वहां जल्द ही सीवरेज लाइन डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल की सड़कों व कॉलोनियों से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कैच पिट को नालियों में बनाया जाएगा। कैच पिट बनाने का यह कार्य लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इसके अलावा 4.50 करोड़ रुपए की लागत से नगर परिषद क्षेत्र में जहां सीवरेज लाइन नहीं है, वहां सीवर लाइन डाली जाएगी और 1.50 करोड रुपए की लागत से सीवरेज की साफ-सफाई, ब्लॉकेज को हटाने पर खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, पार्षद कविता शर्मा, भगती शर्मा, जयराम प्रजापत, संजय बाल्मीकी, हरेंद्र तेवतिया, आजाद पाठक, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Top