पलवल, 11 फरवरी (हि.स.)। अटोहां मोड़ के निकट अपराध जांच शाखा पुलिस ने दो लोगों को बीस लाख रुपये की गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 180 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया है। दोनों आरोपित गांजा को कैंटर में भरकर ओडिशा से पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
डीएसपी सतेंद्र ने शनिवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में कुछ लोग गांजा भरकर ला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे के नजदीक अटोहां मोड़ पर नाका लगा लिया और उस कैंटर का इंतजार करने लगे। पुलिस को एक कैंटर आता दिखाई दिया और उसे जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने कैंटर को जांचा तो उसमें खाली कट्टे भरे हुए थे, लेकिन जब पुलिस ने कैंटर को गंभीरता से जांचा तो उसमें भरे खाली कट्टों के नीचे कुछ कट्टे मिले। जिनको चेक करने पर उनमें गांजा पत्ती पाया गया। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा का वजन किया गया तो करीब 180 किलोग्राम पाया गया। दोनों आरोपितों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी पहचान पंजाब के पटियाला निवासी बलराज व सिमरजीत के तौर पर बताई। दोनों आरोपित इस गांजा को ओडिशा से पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।