पलवल के खिल्लुका गांव निवासी एक युवक का शव गांव के निकट खेतों में पड़ा मिला। युवक के सिर में गोली मारी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार खिल्लुका गांव निवासी जलालु ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा वारिस उर्फ काला 23 अगस्त की शाम को अपनी ससुराल जिला नूंह के फरदड़ी गांव लौटकर अपने गांव खिल्लुका आया। वहां से आने के बाद वारिस ने अपनी बाइक व कपड़ों से भरा हुआ बैग घर पर रखा और वहां से बिना कुछ बताए चला गया।
उसके कुछ देर बाद गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि आपके बेटे वारिश उर्फ काला के सिर पर गोली लगी हुई और नहर के पास मम्मु के खेत में मरा पड़ा है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। उन्हें बताए गए स्थान पर वारिश का शव पड़ा मिला, जिसके सिर में गोली लगी हुई थी। उसके पास एक देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस पड़े हुए थे।
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को बताया कि युवक की हत्या की सूचना मिलते ही मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शव के पास से जांच पड़ताल में देशी कट्टा व जिंदा तीन कारतूसों को कब्जे में ले लिया। पुलिस को दी शिकायत में पिता का आरोप है कि उसके बेटे की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है।