Logo
Header
img

पंचायत चुनाव : चांचल में लगातार बमबाजी, इलाके में आतंक





जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राज्य में चारों ओर हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मालदह जिले के चांचल दो नंबर ब्लॉक के जलालपुर इलाके में गुरुवार सुबह भी व्यापक बमबाजी हुई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बमबाजी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। खबर लिखे जाने तक इलाके में पुलिस की टहलदारी जारी थी। हालांकि, पुलिस ने खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ लोग हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव शुरू हो गया। बुधवार रात भी दोनों पक्षों के बीच जमके बमबाजी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही इलाके में बमबाजी शुरू हो गई।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार इमामदादुल और इलाके के तृणमूल नेता अब्दुल हाई के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। हाल ही में इमामदादुल ने तृणमूल छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद दोनो नेताओं के समर्थक अक्सर आपस में भिड़ जाते हैं। चुनाव में इमामदादुल के कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के बाद यह संघर्ष और भी तेज हो गया।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि बुधवार रात के बाद गुरुवार सुबह भी इलाके में भयंकर बमबाजी शुरू हो गई। पूरे इलाके में ऐसा भय का वातावरण बना कि घर से डर के मारे कोई बाहर नहीं निकल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई। इलाके में पुलिस पिकेट लगा दिए गए हैं।

Top