Logo
Header
img

फतेहाबाद: पंचायत समिति सदस्यों ने की सरपंच के बराबर शक्तियां व मानदेय की मांग

पंचायत समिति फतेहाबाद के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनकी शक्तियां सरपंचों के बराबर करने और मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की है। इसको लेकर पंचायत समिति के अनेक सदस्य आज फतेहाबाद में उपायुक्त से मिलने पहुंचे और नगराधीश को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अजय बरसीन, सदस्य हरभजन सिंह काताखेड़ी, भजन लाल अहलीसदर, राकेश कुमार अयाल्की, फकीर चंद मताना, संदीप भोडिय़ा, सीताराम भिरड़ाना, विजेन्द्र बनगांव, विरेन्द्र एडवोकेट धांगड़, सुनील दरियापुर, सुभाष एमपी रोही, अमित धारनिया, ब्रह्मजीत करनौली, अनिल कुमार काजलहेड़ी आदि ने कहा कि हरियाणा में पंचायत समिति सदस्यों का मानदेय केवल 1600 रुपये मासिक है जोकि इन सदस्यों के साथ भद्दा मजाक है। इतना मानदेय तो ग्राम पंचायत का पंच भी ले रहा है। सरकार द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव से उनमें काफी रोष है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा सरपंचों का मानदेय 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार मासिक किया गया था जोकि अप्रैल 2023 से लागू हो गया है। पंचायत समिति सदस्यों ने मांग की है कि उनका मानदेय 1600 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये मासिक किया जाए। इसके अलावा उन्होंने पंचायत समिति सदस्य का बजट 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने, उनकी शक्तियां सरपंचाें के बराबर करने, पंचायत समिति सदस्य का कार्यकाल पूरा होने पर सरपंच की तरह सम्मान भत्ता देने, सदस्य की पंचायत के कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने, चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का भत्ता बढ़ाने, पंचायत समिति सदस्य के साथ कोई हादसा होने पर सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।


Top